भारी बारिश में ढहा दूध व्यापारी का आशियाना: भिखारी के पूरा में झमाझम बरसात ने ली कच्चे मकान की दीवारें, परिवार बाल-बाल बचा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । नेवादा ब्लॉक के भिखारी के पूरा गांव में शुक्रवार सुबह से आसमान से बरस रही झमाझम बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बन गई। गांव के दूध व्यापारी नरेश कुमार पाल पुत्र जगपत पाल का कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। मलबे की आवाज़ सुनकर गांव के लोग मौके पर दौड़े और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
नरेश कुमार पाल, जो वर्षों से गांव में दूध का व्यापार कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, के लिए यह बरसात मुसीबत बनकर आई। लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवारें और छत पूरी तरह भीग चुकी थीं, जिससे वे अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरीं। सौभाग्य से हादसे के वक्त परिवार के सभी लोग सतर्कता से बाहर आ गए, वरना बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
ग्रामीण कामता का कहना है कि बरसात में कच्चे मकानों का खतरा सबसे ज्यादा रहता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सर्वे या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
